Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री ने मप्र की डॉक्टर स्वप्ना से किया संवाद, बीमारी मुक्त भारत’ मॉडल पर कर रहीं काम

प्रधानमंत्री ने मप्र की डॉक्टर स्वप्ना से किया संवाद

भोपाल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘विकसित भारत यंग इंडिया लीडर्स डायलॉग’ में देशभर से चुने गए 10 प्रतिभागियों से संवाद किया और उनके नवाचारों को सराहा। उन्होंने मध्य प्रदेश के सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा ने संवाद किया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके प्रयासों को सराहा। प्रधानमंत्री ने उनके बीमारी मुक्त मॉडल के बारे में जानकारी ली। डॉ. स्वप्ना वर्मा ने अब तक 25 हजार परिवारों के आपसी विवादों को सुलझाने में भी मदद की हैं।

दरअसल, स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत यंग इंडिया लीडर्स डॉयलॉग’ में देशभर से चुने गए 10 प्रतिभागियों से संवाद कर उनके नवाचारों को सराहा। इनमें सतना जिले की मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की संस्थापक डॉ. स्वप्ना भी शामिल थीं।

मरीजों की डिजिटल प्रोफाइल होती है तैयार

डॉ. स्वप्ना वर्मा ने बताया कि मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान ‘बीमारी मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत सतना प्रकल्प पर काम कर रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। मरीजों की डिजिटल प्रोफाइल तैयार की जाती है। उनके परिवार का फैमिली ट्री चार्ट बनाया जाता है।

गंभीर और आनुवांशिक बीमारियों की स्क्रीनिंग

इसके साथ ही मास हेल्थ स्क्रीनिंग के माध्यम से संभावित गंभीर और अनुवांशिक बीमारियों का समय रहते पता लगाया जाता है। इससे आने वाले समय में इन बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है। पीएम ने संस्थान के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में योगदान को प्रेरणादायक बताया।

मेडिकल के सिलेबस में एआई का उपयोग

संस्थान ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी नवाचार किया है। इसमें मेडिकल टेक्स्ट एजुकेशन को एआई के माध्यम से एडवांस स्टीरियोस्कोपिक थ्रीडी मेडिकल लर्निंग एजुकेशन में बदला है। इसके जरिए अब चिकित्सा शिक्षा के संपूर्ण पाठ्यक्रम को सिर्फ पढ़ा और सुना ही नहीं जा सकता बल्कि इसे ऑडियो विजुअली देख व सुन भी सकते हैं।

बच्चों के लिए चलाई जाती है संस्कार पाठशाला

स्वप्ना वर्मा की संस्था नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए मधुरिमा संस्कार पाठशाला चला रही है। इसमें बच्चों को महापुरुषों की प्रेरणादायक कहानी सुनाई जाती हैं। श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक का अध्ययन कराया जाता है। इसके साथ ही समाज के आपसी विवाद और झगड़ों को सुलझाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 25 हजार परिवारों के विवादों का निपटारा किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top