HEADLINES

मुखवा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर बहुत उत्सुक हूं : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के संदेश।

देहरादून, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मुखवा दौरे पर एक के बाद एक तीन एक्स पर ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि वे दौरे को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्हें मां गंगा की पूजा का अवसर मिल रहा है।

पीएम मोदी ने पहले पोस्ट में लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कल सुबह करीब 9ः30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद हर्षिल में अपने परिवारजनों से संवाद करूंगा।

दूसरे पोस्ट में लिखा कि मुखवा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक माहात्म्य और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं, यह ‘विरासत भी और विकास भी’ के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है।

तीसरे पोस्ट में लिखा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इससे जहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं होम स्टे सहित कई स्थानीय व्यवसायों को भी फलने-फूलने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री का एक्स पोस्ट के माध्यम से स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपका पतित पावनी माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा (उत्तरकाशी) में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में देवभूमि के धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास हो रहा है। शीतकालीन यात्रा के माध्यम से हमारी डबल इंजन सरकार प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त करने हेतु सतत क्रियाशील है। बहुत प्रसन्नता है कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इससे जहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं होम स्टे सहित कई स्थानीय व्यवसायों को भी फलने-फूलने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

————-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top