HEADLINES

प्रधानमंत्री ने अपने स्पेन के समकक्ष के साथ की वार्ता, कई क्षेत्रों में बढ़ायेंगे सहयोग 

SPain India Talk

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज़ के बीच सोमवार को वडोदरा में लक्ष्मी विलास पैलेस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा कि वडोदरा में प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के साथ सार्थक चर्चा हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-स्पेन संबंधों में प्रगति का जायजा लिया। हम अपने द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति, नवाचार, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में और अधिक गति लाना चाहते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, आईटी और नवाचार, रक्षा, सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, फार्मा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों सहित संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम पर सार्थक चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top