HEADLINES

अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री ने हर्ष व्यक्त किया

Math Oly

नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल करने पर हर्ष व्यक्त किया है।

एक्स पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय दल ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया। यह उपलब्धि कई अन्य युवाओं को प्रेरित करेगी और गणित को अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी।

उल्लेखनीय है कि 65वें गणित ओलंपियाड में भारत ने 165 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। पहले स्थान पर अमेरिका, दूसरे पर चीन, तीसरे पर दक्षिण कोरिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top