नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रख्यात गुस्सादी नर्तक एवं पद्मश्री से अलंकृत कनक राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मोदी ने गुस्सादी नृत्य को संरक्षित करने में कनक राजू के समृद्ध योगदान और सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण पहलुओं को उनके प्रामाणिक रूप में विकसित करने को लेकर उनके समर्पण और जुनून की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कनक राजू से मुलाकात की अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “एक विपुल नर्तक और सांस्कृतिक प्रतीक कनक राजू के निधन से दुखी हूं। गुस्सादी नृत्य को संरक्षित करने में उनका समृद्ध योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगा।”
कनक राजू को गुस्सादी राजू के नाम से भी जाना जाता है। शुक्रवार को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर मंडल के पैतृक गांव मारलवाई में आज उनका अंतिम संस्कार होगा। उनको आदिवासी लोक नृत्य गुस्सादी में उनके योगदान और आदिवासी संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए 2021 में पद्मश्री से अलंकृत किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार