HEADLINES

एस्‍सार समूह के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

उद्योगपति शशि रुइया का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । एस्सार समूह के सह-संस्थापक 81 वर्षीय शशि रुइया का देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उद्योगपति रुइया ने अपने भाई रवि के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। रुइया के परिवार में उनकी पत्नी मंजू और दो बेटे प्रशांत तथा अंशुमान हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रुइया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उद्योगपति शशि रुइया का 25 नवंबर देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर मुंबई में निधन हो गया। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज कराकर लौटे थे। जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। रुइया हाउस से उनकी शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए शाम चार बजे रवाना होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्‍स पोस्‍ट पर शशि रुइया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि वह उद्योग जगत की महान शख्सियत थे। दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के कारोबारी परिदृश्य को बदल दिया। उनका निधन काफी दुख:द है। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, उन्होंने नवाचार एवं विकास के लिए उच्च मानक स्थापित किए। उनके पास हमेशा कई विचार होते थे…हमेशा इस बात पर चर्चा करते थे कि हम अपने देश को कैसे बेहतर बना सकते हैं।’’

उल्‍लेखनीय है कि उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक ‘आउटर ब्रेकवाटर’ (लहरों, तूफान आदि से सुरक्षा के लिए तटीय क्षेत्र में निर्मित स्थायी संरचना) का निर्माण कर एस्सार कंपनी की नींव रखी। इसके बाद समूह ने इस्पात, तेल शोधन, अन्वेषण तथा उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया। एस्सार समूह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top