HEADLINES

नेपाल में हुई दुर्घटना में भारतीयों की मौत पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, की मुआवजे की घोषणा

PM Modi ingaurate Unesco heritage

नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नेपाल में भारतीय बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई मौतों पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे नेपाल के तनहुन जिले में सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हैं। वे शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं रखते हैं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। नेपाल में भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की। इसके अनुसार नेपाल के तनहुन जिले में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि नेपाल में पोखरा से भारतीय पर्यटकों को लेकर काठमांडू लौट रही गोरखपुर की बस के मर्स्यांगडी नदी में गिर जाने से हुए हादसे में 41 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस बस में लगभग 43 भारतीय सवार थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज

Most Popular

To Top