HEADLINES

महाराष्ट्र विस चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री ने जताया लोगों का आभार,  कहा- यह विकास और सुशासन की ऐतिहासिक जीत 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निर्णायक नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां की जनता का आभार जताया है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि महायुति गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा।

जमीन पर उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले हर एक कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से बात की। इस ऐतिहासिक जीत को सुशासन औऱ विकास की जीत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एकजुट होकर हम और भी ऊँचे उठेंगे।

उन्होंने कहा कि एनडीए के जनहितैषी प्रयासों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है। विभिन्न राज्यों के लोगों को विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री ने झारखंड में मिले जनसमर्थन के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम हमेशा लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में सबसे आगे रहेंगे। इसके साथ उन्होंने राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top