नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक में दूसरा पदक जीतने के लिए ट्रैक एंड फील्ड एथलीट प्रीति पाल को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पाेस्ट में बधाई देते हुए लिखा कि पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में अपना दूसरा पदक जीतने वाली प्रीति पाल की एतिहासिक उपलब्धि भारत के लोगों के लिए प्रेरणा है। उनका समर्पण सचमुच उल्लेखनीय है।
उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय फील्ड एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गईं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह