नई दिल्ली, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को जूनियर एशिया कप 2024 जीतने पर भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमें अपने हॉकी चैंपियन पर गर्व है। यह भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीता है। उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को खेलों के गौरव के इतिहास में दर्ज कर दिया है। युवा चैंपियन को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
उल्लेखनीय है कि भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को मस्कट, ओमान में पुरुष जूनियर एशिया कप के उच्च स्कोर वाले फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार