
नई दिल्ली, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस पर बधाई दी।
मोदी ने कहा कि सीआईएसएफ बल को उसकी व्यावसायिकता, समर्पण और साहस के लिए सराहा जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आवश्यक बुनियादी ढांचे की रक्षा करके और हर दिन अनगिनत लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करके हमारी सुरक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कर्तव्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है।
प्रधानमंत्री ने सीआईएसएफ कर्मियों की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “सीआईएसएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई। इस बल को उसकी व्यावसायिकता, समर्पण और साहस के लिए सराहा जाता है। वे आवश्यक बुनियादी ढांचे की रक्षा करके और हर दिन अनगिनत लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करके हमारी सुरक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कर्तव्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है।”
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
