पटना, 03 मई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत प्रतीक्षा सूची से छुटे हुए योग्य परिवारों के सर्वेक्षण के लिए अवधि विस्तार किया गया है।
यह अवधि 15 मई तक किया गया है।
सर्वे कार्य 01 मार्च 2025 से आरंभ हुआ है जिसमें 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पहला अवधि विस्तार तथा पुन: 01 मई से 15 मई तक दूसरा अवधि विस्तार किया गया है । अबतक लगभग 96 लाख 87 हजार 938 लोगों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है ।
ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने इस अवधि विस्तार पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इससे छूटे हुए योग्य परिवारों का आवास का सपना पूरा होगा तथा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना (कोई योग्य परिवार बिना आवास के नहीं रहे) पूरा होगा। इसके लिए मंत्री श्रवण कुमारने प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
