
सिडनी, 3 मई (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। सभी नतीजे आज शनिवार की रात या रविवार की सुबह तक आने की संभावना है। अब तक घोषित नतीजों में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी सबसे आगे है। चुनाव विशेषज्ञों का मानना है कि अल्बानीज दोबारा सत्ता में वापसी के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
द सिडनी मार्निंग हेराल्ड अखबार ने अपनी वेबसाइट पर यह खबर प्रसारित की है। खबर के अनुसार ट्रम्पेट ऑफ पैट्रियट्स के अध्यक्ष क्लाइव पामर ने कहा कि लेबर पार्टी आज रात बहुमत वाली सरकार बनाएगी। उन्होंने पीटर डटन के प्रदर्शन को सबसे खराब करार दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती नतीजे देखने से लगता है कि लिबरल्स 10-15 सीटें खो सकते हैं। बावजूद इसके अल्बानीज को बहुमत मिलता दिख रहा है।
अब तक घोषित नतीजों में प्रधानमंत्री अल्बानीज की ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी को 37, लिबरल नेशनल गठबंधन (एलएनपी) को 18, आईएनडी को तीन और अन्य को एक सीट मिल चुकी है। अभी तक ग्रीन्स (जीआरएन) का खाता नहीं खुल सका है। उल्लेखनीय हैं कि ऑस्ट्रेलिया संसद में दो सदन हैं। ऊपरी सदन को सीनेट और निचले सदन को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) कहा जाता है। भारत की तरह ही निचले सदन में बहुमत पाने वाली पार्टी या गठबंधन का नेता ही प्रधानमंत्री बनता है। इसकी 150 सीटों के लिए मतदान आज शनिवार को ही हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
