Uttar Pradesh

पिछली सरकारों ने सहकारिता क्षेत्र की अनदेखी की : जेपीएस राठौर

लोकार्पण समारोह में राज्यमंत्री जेपीएस राठौर व अन्य: फोटो बच्चा गुप्ता

जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के सहकारी वाटिका एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण

वाराणसी, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने रविवार काे नदेसर मिंट हाउस स्थित जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्य द्वार, सहकारी वाटिका एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। मंत्री ने परिसर स्थित सहकारी वाटिका में एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जेपीएस राठाैर ने प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सहकारिता क्षेत्र की अनदेखी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने जिला सहकारिता फेडरेशन लिमिटेड वाराणसी के सभापति राकेश सिंह ‘अलगू’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से खंडहर में तब्दील पुरानी इमारत का कायाकल्प हुआ है। अब इसे नई पहचान दी गई है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ,विधान परिषद सदस्य/भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, सहकारी फेडरेशन के डायरेक्टर, सदस्य, भाजपा नेता अशोक यादव, सोमनाथ विश्वकर्मा, पार्षद राजेंद्र यादव, सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, सुशील गुप्ता, संदीप रघुवंशी आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top