Madhya Pradesh

कटनी में प्रयागराज महाकुंभ के चलते हाइवे पर बढ़ा वाहनों का दबाव

कटनी में प्रयागराज महाकुंभ के चलते हाइवे पर बढ़ा वाहनों का दबाव

कटनी, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर के समीप ग्राम पहाड़ी में प्रयागराज महाकुंभ के चलते वाहनों का दबाव इतना अधिक बढ़ गया है कि मैहर प्रशासन को हाइवे पर वाहनों का आवागमन बंद करना पड़ा है। मैहर जिला प्रशासन के आदेश पर मैहर हाइवे पर स्टाफ के साथ मोर्चा संभाला और बैरिकेट लगाकर वाहनों को रोकना शुरू किया। उधर जैसे ही यह सूचना कटनी पहुंची तो कटनी में भी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने पीरबाबा के समीप मोर्चा संभाला और यहां से भी वाहनों को आगें बढऩे से रोका।

यातायात प्रभारी राहुल पांडे मुताबिक हाइवे पर वाहनों का दबाव कम होने के बाद हाइवे पर वाहनों को पुन: आवागमन के लिए छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह से ही अनाउंस का वाहन मालिकों से अपील की जा रही है कि वह कटनी से आगे ना जाएं, क्योंकि 300 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है रास्ते में पानी और खाद्य पदार्थ भी नहीं मिलेगा श्री पांडे ने बताया कि वाहन मालिकों से अपील की जा रही है कि वह वापस लौट जाए या फिर कहीं सुरक्षित स्थान पर ठहर जाएं।

कटनी में वाहन चालकों को रोकने के बाद अब यहां के होटलों और ढाबों में महाराष्ट्र या दक्षिण भारत से आने वाले सैकड़ो वाहनों की करें लगी हुई है या फिर वह सुरक्षित लॉज में ठहर रहे हैं जिससे कटनी में भीड़ बढ़ गई है। आज रात भर पुलिस नेशनल हाईवे में वाहनों की निगरानी के लिए रात भर पेट्रोलिंग कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी

Most Popular

To Top