WORLD

नेपाल में 12 भारतीय न्यूज चैनल के प्रसारण पर रोक, भारतीय मीडिया प्रतिनिधियों का प्रेस पास रद्द

भारतीय न्यूज चैनल प्रतीकात्मक तस्वीर

काठमांडू, 06 मई (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रेस काउंसिल ने एक दर्जन भारतीय चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाने की सिफारिश की है। इसके अलावा नेपाल में कार्यरत भारतीय मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई मीडिया परिचय पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के लिए कहा है।

प्रेस काउंसिल नेपाल ने सूचना विभाग को पत्र लिखते हुए नेपाल के बारे में गलत रिपोर्टिंग करने के कारण भारतीय न्यूज चैनलों के प्रसारण को बंद करने का निर्देश दिया है। सूचना तथा संचार मंत्रालय के मातहत रहे सूचना विभाग को निर्देशात्मक पत्र लिखते हुए प्रेस काउंसिल ने कहा है कि नेपाल के संविधान और कानून के विपरीत देश के लोकतंत्र और गणतंत्र के विरोध में खबर दिखाने और राजशाही के पक्ष में चल रहे आंदोलन को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सभी प्रमुख चैनलों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।

प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष बालकृष्ण बस्नेत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय चैनलों ने राजशाही के पक्ष में हुए आंदोलन को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने, प्रदर्शनकारियों को भड़काने, सत्य तथ्य से परे होकर खबर प्रसारित करने के कारण भारतीय चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाया गया है। बस्नेत ने बताया कि भारतीय न्यूज चैनल आजतक, एबीपी, जी न्यूज, न्यूज 18, टीवी 9, एनडीटीवी, रिपब्लिक भारत जैसे चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाया गया है।

प्रेस काउंसिल ने इस समय भारतीय न्यूज चैनलों के स्थानीय प्रतिनिधियों को दिए गए मीडिया एक्रीडेशन पास को तत्काल प्रभाव से रद्द करने को भी कहा है। काउंसिल ने सूचना विभाग को यह निर्देश दिया है कि इस समय जिन भारतीय चैनलों के प्रतिनिधियों को मीडिया पास दिया गया है उन्हें निरस्त किया जाए और आगे से किसी भी भारतीय चैनल के प्रतिनिधियों को प्रेस पास नहीं दिया जाए।

प्रेस काउंसिल के निर्देशन के बाद सूचना विभाग ने नेपाल में रहे भारतीय चैनल के प्रतिनिधियों को फोन कर उनके प्रेस पास को निरस्त किए जाने की जानकारी दे दी है। इस समय नेपाल में आजतक, जी न्यूज, एबीपी, पीटीआई का स्थायी प्रतिनिधि कार्यरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top