Uttrakhand

पार्षद निर्वाचित हुए पत्रकार अहसान अंसारी का प्रेस क्लब ने किया स्वागत

एहसान अंसारी को सम्मानित करते हुए

हरिद्वार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रेस क्लब हरिद्वार की कार्यकारिणी बैठक के दौरान वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी का फूलमाला पहनाकर, बुके देकर एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री प्रदीप जोशी, वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी, राजेश शर्मा, रामचंद्र कन्नौजिया, अमित गुप्ता, हिमांशु द्विवेदी, संजय रावल, राहुल वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, महेश पारीक, आशीष मिश्रा, गोपाल पटवार, जोगेंद्र मावी, एडवोकेट सुरेद्र शर्मा, कुमार दुष्यंत, सुरेंद्र बोकाड़िया, रोहित सिखोला, रुपेश शर्मा, तनवीर अली, आशीष मिश्रा, संजय रावल, गोपाल पटुवर आदि ने अहसान अंसारी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा एवं महामंत्री प्रदीप जोशी ने कहा कि पार्षद निर्वाचित होने के पश्चात अहसान अंसारी अपने वार्ड की समस्याओं को दूर करने के साथ पत्रकार हितों के लिए भी कार्य करेंगे। अहसान अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top