RAJASTHAN

प्रेस क्लब नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने ली शपथ

प्रेस क्लब नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने ली शपथ
प्रेस क्लब नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने ली शपथ

जयपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पिंकसिटी प्रेस क्लब चुनाव की नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथग्रहण कर कार्यभार संभाला।

30 मार्च को सम्पन्न हुए वार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर शर्मा एवं कोषाध्यक्ष विकास शर्मा के साथ प्रबन्ध कार्यकारिणी के दस सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, विकास आर्य को पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा, प्रेस क्लब संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, जगदीश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मिलापचन्द डांडिया, गुलाब बत्रा, अनिल लोढ़ा एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने प्रेस क्लब संचालन के लिए शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राधारमण शर्मा, अभय जोशी, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, योगेन्द्र पंचौली सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित हुए।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी मिलकर पत्रकार एवं क्लब हित में सदैव तत्पर कार्य करेगी।

निर्वाचन मण्डल ने नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी को निर्वाचन पत्र, माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी ने चुनाव मण्डल को माला, साफा एवं आभार पत्र देकर सम्मानित किया। महासचिव मुकेश चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top