HimachalPradesh

प्रेस क्लब हमीरपुर ने पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर पर जताया विरोध

प्रतिनिधि मंडल

हमीरपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस द्वारा एक मामले में मीडिया हाउस पत्रकारों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में प्रेस क्लब हमीरपुर ने उपयुक्त हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रेस क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अगुवाई में क्लब के सदस्यों ने उक्त एफआईआर को रद्द करने की मांग की है । इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष जस्वीर कुमार, महासचिव अरविंदर सिंह, संगठन सचिव विशाल राणा, अशोक राणा, सुमित कुमार, उषा चौहान, संतोष कुमारी, राजकुमार, विकेश विक्की भी मौजूद रहे.

प्रेस क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि मीडिया केवल अपना काम करती हैं और सरकार हो या विपक्ष उनकी बातों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम होते हैं ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करना अनुचित है उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और निष्पक्षता से पक्ष और विपक्ष के साथ काम करता है । उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह गलत बयान बाजी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करें ना की उन समाचारों का माध्यम बनने वाले पत्रकारों पर । उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी दूरभाष पर बातचीत की है और उन्होंने भी इस मामले के जल्द समाधान की बात कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top