नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 सितंबर को सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों से बातचीत भी करेंगी। उल्लेखनीय है सियाचिन ग्लेशियर समुद्र तल से लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र है। यहां सैनिकों को कड़ाके की ठंड और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद