नई दिल्ली, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार से ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह रेल, स्वास्थ्य और हवाई अड्डा सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की उद्घाटन करेंगी और पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर नौसेना दिवस समारोह और ऑपरेशनल प्रदर्शन में भी शामिल होंगी।
राष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति 3 से 7 दिसंबर तक ओडिशा का दौरा करेंगी। वह 3 दिसंबर को पंडित रघुनाथ मुर्मु की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगी और भुवनेश्वर में आदिम ओवार जरपा जाहेर का दौरा करेंगी।
राष्ट्रपति 4 दिसंबर को पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगी। वह पुरी के गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय के 75वें वर्षगांठ समारोह में भी शामिल होंगी। उसी दिन वह पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर नौसेना दिवस समारोह और ऑपरेशनल प्रदर्शन में भी शामिल होंगी।
राष्ट्रपति 5 दिसंबर को भुवनेश्वर में ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। उसी दिन वह भुवनेश्वर में नए न्यायिक न्यायालय परिसर का उद्घाटन भी करेंगी।
राष्ट्रपति 6 दिसंबर को ऊपरबेड़ा में छात्रों और ग्रामीणों से संवाद करेंगी। उसी दिन रायरंगपुर में वह महिला महाविद्यालय, रायरंगपुर की छात्राओं और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगी।
राष्ट्रपति 7 दिसंबर को बांगिरिपोसी-गोरुमहिसानी; बुरामारा-चाकुलिया; और बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ रेल लाइन; जनजातीय अनुसंधान एवं विकास केंद्र, रायरंगपुर; दंडबोस हवाई अड्डा, रायरंगपुर और उप-मंडल अस्पताल, रायरंगपुर सहित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार