HEADLINES

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18-19 सितंबर को मप्र के प्रवास पर, महाकाल लोक के मूर्तिकारों से करेंगी संवाद

कलेक्टर-एसपी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों
कलेक्टर-एसपी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों

– कलेक्टर और एसपी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों का सघन निरीक्षण किया

.

उज्जैन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के दो दिवसीय पर आ रही हैं। वे 18 सितंबर को इंदौर पहुंचेंगी और यहां राज्य सरकार के ‘मृगनयनी एम्पोरियम’ में पारंपरिक बुनकरों से चर्चा करेंगी। 19 सितंबर को वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर पूजन अर्चन करेंगी और महाकाल महालोक का भ्रमण कर यहां मूर्तिकारों से संवाद करेंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर और उज्जैन में कड़ी प्रबंध किए जा रहे हैं। इंदौर के कुछ इलाकों में ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, उज्जैन में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम स्थल महाकाल लोक, महाकालेश्वर मन्दिर परिसर, हेलीपेड, रूद्राक्ष होटल परिसर का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान राष्ट्रपति की गरिमा अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने श्री महाकाल लोक परिसर स्थित नन्दी द्वार पर राष्ट्रपति के आगमन के लिये विशेष साज-सज्जा, ग्रीन रूम्स, लाइन अप सूची आदि सभी व्यवस्थाएं त्वरित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर ने महाकाल मन्दिर में नन्दी हॉल, सभा मण्डपम, ग्रीन रूम्स की साज-सज्जा, फर्श की सफाई, सम्पूर्ण मन्दिर परिसर की साफ-सफाई, महाकाल लोक भ्रमण के दौरान प्रयोग की जाने वाली ईकार्ट की साज-सज्जा व मेंटेनेंस व सुरक्षा की दृष्टि से सभी ईकार्ट्स में पुलिस ड्राइवर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महाकाल लोक के मूर्तिकारों से संवाद करेंगी, उन सभी की सूची त्वरित उपलब्ध कराई जाए। इसके पश्चात कलेक्टर ने हेलीपेड का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने हेलीपेड परिसर के आसपास साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वाल, बेरिकेडिंग, ग्रीन रूम्स आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

इसके पश्चात कलेक्टर व एसपी ने रूद्राक्ष होटल परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां पर ग्रीन रूम्स, राष्ट्रपति के स्टाफ के बैठने की व्यवस्था, मीडिया कवरेज स्थल, मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, स्वच्छताकर्मियों की बैठक व्यवस्था व गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने रूद्राक्ष होटल परिसर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, इंटरनेट सुविधा, पार्किंग, सुरक्षा, अग्निशमन, यातायात आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, सहायक कलेक्टर गगन मीणा, अपर कलेक्टर अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, महाकाल मन्दिर प्रशासक गणेश धाकड़, यूडीए सीईओ संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

—————————————–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top