
रायपुर 24 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच गईं। राष्ट्रपति का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, रमेश बैस, सरोज पाण्डेय, गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
