नई दिल्ली, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दो हाई कोर्ट के लिए छह जजों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति ने तेलंगाना हाई कोर्ट के लिए चार और आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट के लिए दो जजों की नियुक्ति की है। ये सभी न्यायिक अधिकारी हैं।
राष्ट्रपति ने तेलंगाना हाई कोर्ट के लिए रेणुका यारा, नरसिंग राव नंदीकोंडा, तिरुमाला देवी और मधुसुदन राव बीआर को जस्टिस नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट के लिए अवधानम हरि एचएस और वाईएल राव को जस्टिस नियुक्त किया है।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम