नई दिल्ली, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया है। आज जारी अधिसूचना में इस नियुक्ति की घोषणा की गई। राष्ट्रपति ने जस्टिस विनोद चंद्रन के सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के बाद जस्टिस आशुतोष कुमार को पटना हाई कोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है।
जस्टिस विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 जनवरी को की थी। जस्टिस विनोद चंद्रन को 8 नवंबर 2011 को केरल हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। उसके बाद उन्हें पदोन्नति देकर 29 मार्च 2023 को पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा