HEADLINES

श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक जताया है। इनके अलावा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि श्याम बेनेगल के निधन से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। उन्होंने एक नए तरह के सिनेमा की शुरुआत की और कई क्लासिक फिल्में बनाईं। एक सच्चे संस्थान के रूप में उन्होंने कई अभिनेताओं और कलाकारों को तैयार किया। उनके असाधारण योगदान से दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों के रूप में मान्यता मिली। उनके परिवार के सदस्यों और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि श्री श्याम बेनेगल जी के निधन से बहुत दुख हुआ, जिनकी कहानी कहने की कला ने भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव डाला। उनके काम को विभिन्न क्षेत्रों के लोग हमेशा सराहते रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि श्याम बेनेगल जी के निधन से दुखी हूं, वे एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता थे जिन्होंने भारत की कहानियों को गहराई और संवेदनशीलता के साथ जीवंत किया।

उन्होंने कहा कि सिनेमा में उनकी विरासत और सामाजिक मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। दुनिया भर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम महान फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से बहुत दुखी हैं, जो भारतीय सिनेमा में एक महान हस्ती थे और समानांतर सिनेमा आंदोलन के सच्चे अग्रदूत थे। कला के क्षेत्र में उनके जबरदस्त योगदान, विचारोत्तेजक कहानी कहने और सामाजिक मुद्दों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता ने एक अमिट छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू की ‘द डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पर आधारित ‘भारत, एक खोज’ और संविधान सभा की बहसों पर आधारित श्रृंखला ‘संविधान’ जैसी उनकी कृतियां युवा दर्शकों के लिए एक मूल्यवान संदर्भ बिंदु हैं। प्रतिष्ठित पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार के साथ-साथ 18 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित, उनकी विरासत फिल्म निर्माताओं की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक ‘पद्म भूषण’ श्री श्याम बेनेगल जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। भारतीय सिनेमा को विश्व में नई और अद्वितीय पहचान दिलाने में उनका अविस्मरणीय योगदान था। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति और उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top