HEADLINES

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जयपुर गैस टैंकर हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हैदराबाद हाउस में प्रेस वक्तव्य देते हुए

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाई-वे पर हुए गैस टैंकर हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाई-वे पर शुक्रवार सुबह पीसीएल के एलपीजी टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के कारण लगी भीषण आग में सात लोग जिंदा जल गए, जबकि 34 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के कारण अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करती हूं। उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं! मेरी प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र ही स्वस्थ हों।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाई-वे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top