नई दिल्ली, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा में बस हादसे पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बठिंडा, पंजाब में बस दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हवाले से कहा कि पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के बठिंडा में यात्रियों से भरी बस नाले में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार