रामगढ़, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान पूरे भारतवर्ष में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। रामगढ़ जिले में भी धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान जोर सोर से चल रहा है, अभियान को गति प्रदान करने को लेकर मंगलवार को विहिप जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संतू भाई मनिक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विहिप के प्रांत कार्यकारिणी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम और प्रदेश सह मंत्री मनोज पोद्दार उपस्थित थे। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जरिये जिले भर में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा। रामगढ़ जिले के गोला, चितरपुर मांडू, दुलमी और पतरातु प्रखंड में धर्म रक्षा निधि समर्पण पर अभियान के तहत सनातन धर्म प्रेमियों से मिलकर निधि समर्पण के तहत, सनातन समाज के उत्थान, धर्म की रक्षा और धर्म कार्य के लिए सहयोग कर रहे है।
मौके पर तिलक राज मंगलम ने कहा कि सनातन धर्म और राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिए धर्म का संरक्षण आवश्यक है। सनातन समाज के समृद्ध वर्गों से आगे आने और अभियान में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस तरह का समर्थन विहिप के कार्यक्रमों की स्थिरता और वृद्धि सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 25 दिसम्बर तक चलेगा, सनातन धर्मावलंबी विहिप को बढ़-चढ़कर सहयोग करें, सनातन धर्म के सभी वर्गों के एकजुटता से सनातन समाज सांस्कृतिक रूप से मजबूत होगा। जातिवाद समाप्त होगा। धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान में समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। इस अवसर पर जिला मंत्री छोटू वर्मा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अप्पु सिंह, जगत नारायण शाह, दिनेश पाठक, संतोष सिंह, रवि शेखर, धर्मेंद्र साव भोपाली सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश