Haryana

गुरुग्राम : शास्त्रीय गायक सुधांशु बहुगुणा व कोयर की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

फोटो : शास्त्रीय गायक सुधांशु बहुगुणा अपनी प्रस्तुति देते हुए।

-जिला प्रशासन का प्रयास है कि कलाप्रेमियों के नगर’ के रूप में हो गुरुग्राम की पहचान : निदेशक शिखा गुप्ता

गुरुग्राम, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा को समर्पित एक संगीतमय संध्या में कलाग्राम द्वारा रविवार को एक अविस्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्टर 29 स्थित ओपन एम्फीथिएटर (किंगडम ऑफ ड्रीम्स के पास) में हुए इस आयोजन में गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में साहित्य, संस्कृति और कलाप्रेमी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्राकृतिक सौंदर्य से सजे इस खुले मंच पर संगीत और चाय चौपाल की आत्मीय संगत ने श्रोताओं के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया। यह संध्या केवल एक संगीत प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक मिलन थी जिसने कला प्रेमियों को गहरे भावों से जोड़ा।

कार्यक्रम की शुरुआत में कलाग्राम की निदेशक शिखा गुप्ता ने संस्था की अब तक की यात्रा साझा करते हुए बताया कि आज कलाग्राम के साथ लगभग 50 समर्पित वालंटियर कला की सेवा में सक्रिय हैं, और यह संख्या निरंतर बढ़ रही है। शिखा गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि

गुरुग्राम की पहचान ’कलाप्रेमियों के नगर’ के रूप में हो। ऐसे में जो भी इस सांस्कृतिक प्रयास से जुड़ना चाहता है, वह निःसंकोच आगे आए। उन्होंने बताया कि कलाग्राम भारतीय कला और संस्कृति की विविधता को संरक्षित करने, उसे जनमानस तक पहुंचाने और नई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक सुधांशु बहुगुणा की प्रस्तुति में रागों की आत्मा, अभिव्यक्ति की शक्ति और वर्षों की साधना की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। पं. विनय चंद्र मौद्गल्य और पं. एल.के. जैसे महान गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त बहुगुणा ने जब रागों को सुरों में ढाला, तो पूरा वातावरण संगीतमय चेतना से भर उठा। इस दौरान उनके द्वारा प्रशिक्षित कोयर समूह ने, जिनकी सामूहिक प्रस्तुतियाँ शास्त्रीय संगीत में नवीनता और एकाग्रता का अद्भुत उदाहरण रहीं। सुरों की एकता और भावों की समरसता ने दर्शकों को एक दुर्लभ और आत्मीय अनुभव से भर दिया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतज्ञ ज्योत्सना राय, प्रीति मिश्रा, रेवा और मनुज, सीमा सेठ सहित अन्य गणमान्य उपस्थिति रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top