RAJASTHAN

पर्यटक मोबाइल ऐप तैयार करने और विरासत म्यूजियम बनाने के लिए दिया प्रस्तुतिकरण

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष पर्यटक मोबाइल ऐप और विरासत म्यूजियम बनाने के लिए प्रस्तुतिकरण।

जयपुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए मोबइल एप तैयार करवा रहा है। इसके अलावा, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को विरासत म्यूजियम बनाने की तैयारी हाे रही है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में सोमवार को सचिवालय में इस संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऐसा ऑनलाइन ऐप तैयार करें, जिससे राजस्थान आने वाले पर्यटक ऐप के माध्यम से सभी तरह की पर्यटन सूचनाएं प्राप्त कर सके। साथ ही पर्यटन सम्बंधित मदद भी प्राप्त कर सके।

दिया कुमारी ने जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में विरासत म्यूजियम बनाने के लिए प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान की विरासत कलाओं, कलाकृतियों और कलाकारों को इस विरासत म्यूजियम के माध्यम से संरक्षित दिया जाए। वहीं आम जन और पर्यटक राजस्थान की अनूठी कला संस्कृति से परिचित हो सके।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं पर बिंदुवार चर्चा कर उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध पालना सुनिश्चित की जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top