Uttar Pradesh

उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक

फोटो

देवरिया, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।भारतीय जनता पार्टी औरा चौरी स्थित कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक हुई।

जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन जिले में हो रहा है। उप मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11:45 बजे पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। उसके बाद जिला पंचायत सभागार में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। तदोपरांत कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। जनपद में हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि, राजेश मिश्रा, जयनाथ कुशवाहा, प्रभाकर तिवारी, अर्चना पांडे, ओंकारनाथ मिश्रा, निर्मला गौतम, अंकुर राय, आराधना पांडे, गिरिजेश सिंह, एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी, सीओ सिटी और कोतवाल उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top