मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में महानगर मुरादाबाद की रैंक अच्छी करने के लिए नगर निगम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। भारत सरकार के निर्धारित संकेतकों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए हर वार्ड में स्वच्छता मानकों को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में शहर को 36 पायदान का नुकसान हुआ था। 2022 में 95वें स्थान पर रहने वाला शहर 2023 में 131वें स्थान पर पहुंच गया था। नगर आयुक्त ने इस बार रैंकिंग को सुधारने के लिए अधिकारियों को मैदान में उतारा गया है और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
यह सभी अधिकारी वार्डों में स्वच्छता मानकों को पूरा करने के लिए आरआरआर सेंटर, एमआरएफ सेंटर, सीटी व पीटी का सकुशल संचालन कराएंगे और स्वच्छता के मानकों पर शहर की रैंकिंग को सुधारने में अपना योगदान देंगे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की ओर से कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त निशा मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल दिनेश कुमार त्रिपाठी, उप नगर आयुक्त द्वितीय रामपाल, उप नगर आयुक्त प्रथम राजकिशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार दोहरे, अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार और मुख्य अभियंता नगर निगम दिनेश चंद्र सचान को वार्डों की जिम्मेदारी दी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल