Haryana

जींद : खरीद को लेकर मंडियों में तैयारियां शुरू,मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने पर हुआ मंथन

मीटिंग लेते हुए एडीसी।

जींद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी रबी फसल खरीद प्रक्रिया 2025 की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, एसडीएम जींद सत्यवान मान, नगराधीश डा. आशीष, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेश आर्य, डीएम हैफेड संदीप, डीएम एफसीआई केशव

सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मंडियों और खरीद केंद्रों की व्यवस्थाओं, किसानों की सुविधाओं, परिवहन, भंडारण और भुगतान प्रक्रिया सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सरकार द्वारा जारी दिशा.निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय बना कर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

बैठक में किसानों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी खरीद केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय, विश्राम गृह, फसल सफाई के लिए झरनों की व्यवस्था तथा मंडियों तक सुगम पहुंच के लिए सड़कों की मरम्मत जैसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएं। उठान कार्य की सुचारू व्यवस्था के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि वे फसल की खरीद के साथ-साथ ही उठान कार्य भी सुनिश्चित करें ताकि मंडियों में अनावश्यक भीड़ नही हो और किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। एडीसी ने यह भी कहा कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का समयबद्ध तरीके से निर्वहन करना होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को पूरी तरह सूखा कर ही मंडी में लाएं ताकि उन्हें समय पर उनके अनाज का उचित मूल्य मिल सके और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top