जोरहाट (असम), 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आज रंगाली बिहू के उरूका के अवसर पर टीयोक के साप्ताहिक बाजार में विशेष चहल-पहल देखी गई। इस पारंपरिक पर्व की तैयारी के लिए जरूरी हर वस्तु बाजार में उपलब्ध रही।
गोरू बिहू के अवसर पर उपयोग होने वाली स्थानीय सब्जियां जैसे लौकी, बैगन, करेला, ठेकेरा से लेकर माह-हल्दी, दीघलती माखियती, चावल, दही और दूध तक हर वस्तु की आज भरमार रही।
बाजार में आज हर सामान की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने खरीदारी में कोई कंजूसी नहीं की। ग्राहक उल्लास के साथ खरीदारी करते नजर आए।
टीयोक बाजार हमेशा से स्थानीय उत्पादों के लिए जाना जाता है और आज भी स्थानीय विक्रेता सुबह-सवेरे अपने खेतों में उगाए गए उत्पाद लेकर बाजार पहुंचे।
हालांकि, बाजार में बाहरी जिलों से आए उत्पादों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्थानीय उत्पादों के दाम गिर गए हैं। इसका सीधा असर स्थानीय किसानों पर पड़ा है और उनमें मायूसी का माहौल है।
इसी बीच, कुछ ग्राहकों ने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी खेती की ओर ध्यान दे रही है और घर पर ही खाद्य सामग्री उगाकर बाजार में बेच रही है। यह आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, जिसे सभी ने सराहा है।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
