– 29 दिसंबर को होगा चौथा महान नगर कीर्तन, गुरुद्वारे कमेटियां करेंगी पुष्पवर्षा व लंगर व्यवस्था
– गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों पर मंथन
– नगर कीर्तन में शामिल होंगे पंज प्यारे, गतका पार्टी, बैंड बाजे और हजारों श्रद्धालु
हरिद्वार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीगुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति की बैठक का आयोजन कनखल स्थित विरक्त कुटिया में किया गया। बैठक में दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि 29 दिसंबर को चौथा महान नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। नगर कीर्तन तुगलकपुर खालसा लक्सर गुरुद्वारे से सुबह 8 बजे शुरू होगा और प्रहलादपुर, साहिपुर, राजपुर, महेशवरा, लक्सर, भुक्कनपुर, एथल, एथल पिंड, डेरा कराल, सुभाषगढ़, दिनारपुर, चिट्ठी कोठी, इक्कड़, हरीलोक, कोतवाली ज्वालापुर, श्रीराम चौक, गोल गुरुद्वारा से होते हुए भेल सेक्टर दो नानक दरबार गुरुद्वारे पर समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि जिस-जिस क्षेत्र से नगर कीर्तन निकलेगा वहां गुरुद्वारे कमेटियों द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी और स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था कर स्वागत होगा।
नगर कीर्तन में गुरु ग्रन्थ साहिब की फूलों से सजी पालकी, पंज प्यारे, गतका पार्टी, बैंड बाजे, ट्रैक्टर ट्रॉली, बाइक, कार के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हाेंगे। बैठक में सूबा सिंह ढिल्लो, सुखदेव सिंह, उज्जल सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, लाहौरी सिंह, जोगेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला