Madhya Pradesh

कांग्रेस की विधानसभा घेराव की तैयारी पूरी, 50 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे

भाेपाल, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। विपक्ष इस बार सदन में सरकार को चारों तरफ से घेरने की रणनीति बना रहा है। कांग्रेस पार्टी सोमवार को विधानसभा का घेराव करेगी। विधानसभा सत्र से पहले रविवार काे कांग्रेस ने बैठक बुलाई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे। इस मीटिंग में अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, हेमंत कटारे समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक में कल के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई। जिसमें विधायकों और जिलाध्यक्षों को भीड़ लाने का टारगेट दिया गया है। एक-एक जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष को फोन लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि सोमवार से शुरु हो रहे मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधानसभा घेराव करने जा रही है। इस घेराव में कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। दावा है कि इस विधानसभा घेराव में प्रदेश भर से करीब 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता भोपाल के जवाहर चौक पर इकट्‌ठे होंगे। यहीं पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन होगा। इस जनसभा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। जवाहर चौक से कांग्रेसी कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहे से विधानसभा की ओर कूच करेंगे। घेराव की तैयारियाें को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से संपर्क कर रहे हैं। हजारों की संख्या में कई जिलों से गाड़ियां आ रही है। यह पार्टी का बड़ा आंदोलन है। इसमें सभी नेताओं की ताकत लगी है। जनता की आवाज को हजारों कार्यकर्ता भोपाल तक लेकर आ रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने आगे कहा कि, हमने सरकार की विफलताओं के लिए जवाब मांगा है। वे एक साल में युवाओं को 2 लाख नौकरियां नहीं दे पाए। लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए नहीं दे पाए। महिला अपराध नहीं रोक पाएं, सरकार किसानों की शुभचिंतक नहीं रही।

मुख्यमंत्री लंदन में डायनासोर के अंडे देख रहे थे और यहां किसान खाद के लिए परेशान था। उन्हें अभी भी खाद नहीं मिली। सरकार एक साल में किसान के आंसू नहीं पोंछ पाई। सिंघार ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वे कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे हैं। क्या हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन के लिए कर्ज लिए जा रहे हैं।

—————

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top