RAJASTHAN

आमेर में शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा की तैयारी पूरी

तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभः आमेर में मंत्रोच्चार के साथ होगी घट स्थापना

जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्रा गुरुवार से प्रारंभ होने जा रहा है। नवरात्रों में आमेर में लगने वाला मेले की संम्पूर्ण तैयारिया मंदिर प्रशासन ने पूरी कर ली है। श्रद्धालु को मेले में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने माता रानी के दर्शन के लिए लगने वाली कतार में छाया के लिए टेंट की व्यवस्था की है। दिव्यांगों के लिए अलग कतार के साथ पानी की व्यवस्था की है। मंदिर परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होंगे। शिला माता मंदिर में तीन अक्टूबर को सुबह 6.35 बजे मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना होगी। इसके बाद सुबह 7.35 बजे से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। 9 अक्टूबर को आमेर में छठ का मेला भरेगा। 10 अक्टूबर को रात 10 बजे निशा पूजा होगी। 11 अक्टूबर को शाम 4.39 बजे पूर्णाहुति होगी। 13 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे उत्थापना होगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top