Uttrakhand

ऋषिकुल मैदान पर जन सेवा थीम की तैयारियां शुरू

जायजा लेते हुए डीएम

हरिद्वार, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर 23 मार्च को ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए, पानी, बिजली, टॉयलेट, पार्किंग के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लाभार्थियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने पुलिस विभाग से रूट प्लान की जानकारी लेते हुए रूट प्लान के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न ब्लाकों से आने वाले लाभार्थियों के खान-पान के लिए पाैष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एआरटीओ रश्मि पंत, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता दीपक कुमार,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सरिता पॉवर, बीडीओ मानस मित्तल, तहसीलदार प्रियंका रानी आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top