Jammu & Kashmir

कठुआ में महापर्व छठ की तैयारियां शुरू, सीटीएम प्रबंधन ने घाटों की साफ-सफाई शुरू करवाई

Preparations for Mahaparva Chhath started in Kathua, CTM management started cleaning the ghats

कठुआ 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीपावली त्योहार संपन्न होते ही पुत्र की रक्षा और संतान प्राप्ति के लिए मनाया जाने वाले छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं कठुआ में सीटीएम प्रबंधन द्वारा सब्जी मंडी के समीप नहर पर बने घाट की साफ सफाई का कार्य भी शुरू करवाया गया है। जिसका रविवार को सीटीएम प्रबंधन ने जायजा लिया।

दीपावली त्योहार संपन्न होते ही लोग सूर्य उपासना के महा पर छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीटीएम प्रबंधन की ओर से नहर पर बने घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। वही घाटों पर बनी छठी मैया की धैरियों को रंग रोगन का कार्य शुरू हो चुका है। रविवार को सीटीएम उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने घाट पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 5 नवंबर को नहाए खाए के साथ लोग आस्था का महापर्व छठ का प्रारंभ होगा। उसके बाद 06 नवंबर को शाम को खरना के बाद निर्जला व्रत शुरू होगा। सात नवंबर को व्रती महिलाएं शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। वहीं 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस पर्व का समापन होगा। उन्होंने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरू कर दी गई है इसको लेकर घाट की साफ सफाई, रंग रोगन, बैरिकेडिंग, आवाजाही के लिए सुलभ रास्ता, लाइटिंग उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि छठी मैया की पूजा का व्रत 36 घंटे निर्जला रखा जाता है जो काफी कठिन माना जाता है। वहीं दूसरी ओर बाजारों में छठ पर्व को लेकर सूप, दउरा, डगरा, केला घाउर, नारियल, फूल, बाती, सुथनी, शरीफा, अदरक का हरा पौधा, हल्दी का हरा पौधा आदि चीजों की खरीदारी शुरू हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top