Uttar Pradesh

महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, मुख्य सचिव ने जानी हक़ीक़त

रायबरेली में निरीक्षण करते मुख्य सचिव

रायबरेली,28दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं,राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शनिवार ने जमीनी हक़ीक़त जानी और बचे हैं कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ से प्रयागराज जाते समय निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और एनएचएआई अधिकारियों से कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य समय से पहले पूरा करने और मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने, होल्डिंग एरिया में सुविधाएं सुनिश्चित करने और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कुम्भ मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती की भी सिफारिश की।

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन और ठहरने में कोई प न हो।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,एसपी डॉ यशवंत सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top