जौनपुर ,13 नवंबर (Udaipur Kiran) ।जनवरी में शुरू प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन को लेकर जिले में तैयारी तेज हो गई है। कुंभ में जाने वाले लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए नौ थानों पर मेडिकल भवन बनवाए जा रहे हैं। यहां चिकित्सक और फार्मासिस्ट श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने पर इलाज करेंगे और गंभीर होने पर भर्ती करने की भी व्यवस्था होगी। यह निर्माण करीब चाढ़े चार करोड़ की लागत से हो रहा है। कार्यदायी संस्था पुलिस आवास निगम प्रयागराज और वाराणसी को बनाया गया है ।
जनपद के मुंगराबादशाहपुर, पवांरा, मछलीशहर, सिकरारा, मीरगंज, बरसठी, सुजानगंज, बदलापुर और खुटहन थाने में मेडिकल कक्ष बनाया जा रहा है। ये दो मंजिला भवन बनाए जा रहे हैं।इनमें विजटिंग एरिया, जांच कक्ष, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी। यहां स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक और फार्मासिस्ट की तैनाती की जाएगी। कुंभ खत्म होने पर इसका कार्यालयी कार्य निबटाया जाएगा।
कुंभ में देशभर से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। मेला क्षेत्र में तो चिकित्सा व्यवस्था रहती है, लेकिन रास्ते में किसी आपात स्थिति में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अस्पताल, क्लीनिक ढूंढ़ने या पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ती है।इसी को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से यह प्रस्ताव बनाया गया कि प्रयागराज आने वाले अलग-अलग रूटों के थानों में मेडिकल कक्ष बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को त्वरित उपचार मिल सके। इस कक्ष में एक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी।जोन पुलिस कार्यालय ने पूर्व में इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था। इनमें से जिले के नौ थानों में मेडिकल कक्ष बनाने को मंजूरी मिली थी। इसके बाद पिछले कुछ महीनों से युद्ध स्तर पर काम चल रहा है, जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
ये सभी थाने प्रयागराज आने वाले रूट पर स्थित हैं। प्रत्येक मेडिकल कक्ष 50 से 52 लाख रुपये से बनाए जा रहे हैं। मौके पर कहीं ढलाई का काम हो रहा है तो कहीं निर्माण ही नहीं शुरू हो पाया है।
इस मामले में बुधवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में आने वाले तमाम स्थानों पर लोगों की बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए थानों में हॉस्पिटल थाने पर बनाया जाना है। जिसका कार्य प्रगति पर है जहां समुचित मात्रा में पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। दिसंबर से उसे पर सुचारू से काम शुरू हो जाएगा । जिससे कुंभ में आए लोगों को राहत मिलेगी।बजट पर उन्होंने बताया कि अलग-अलग मदों में अलग-अलग बजट है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव