Uttar Pradesh

काशी तमिल संगमम-3 की तैयारियां अन्तिम दौर में,बेहतर प्रबंधन के लिए निर्देश

काशी तमिल संगमम-3 की तैयारियां अन्तिम दौर में,बेहतर प्रबंधन के लिए निर्देश

— जिलाधिकारी ने नमोघाट, बीएचयू के लिए यातायात व्यवस्था की ली जानकारी

वाराणसी,09 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से भीड़ के पलट प्रवाह के बीच जिले में 15 से 24 फरवरी तक होने वाले काशी तमिल संगमम-3 के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अन्तिम रूप दे रहा है। रविवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक कर आयोजन के तैयारियों की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी काशी तमिल संगमम का भव्य आयोजन होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम में काशी आने वाले सभी प्रतिभागियों को स्टेशन से उनके ठहरने के लिए होटल्स तथा कार्यक्रम के दौरान नमोघाट, बीएचयू आदि अन्य स्थलों तक आने जाने के लिए समुचित बसों,वाहनों का प्रबंध कर ले। होटलों के कमरों की स्थिति आदि का अविलंब सत्यापन कर उनके भोजन आदि के बेहतर प्रबंध को भी सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने संगमम के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती, प्रतिभागियों की सुविधा व जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान नमोघाट पर पंडाल सहित आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में लगाए जाने वाले स्टाल्स आदि की भी जानकारी ली। केटीएस-3 में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के दृष्टिगत भी समस्त आवश्यक तैयारियां समय से कर लेने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, सी आर ओ,सिटी मजिस्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन , संस्कृति विभाग के अफसर मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top