जींद, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को एडीसी विवेक आर्य की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गुरुद्वारा कमेटी के वार्ड 24 के निर्वाचन अधिकारी एवं नगर आयुक्त गुलजार मलिक, जींद के एसडीएम सत्यवान मान, जिला परिषद के सीईओ अनिल कुमार दून, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, सफीदों के तहसीलदार विकास कुमार, चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा मौजूद रहे।
एडीसी विवेक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए 19 जनवरी को सुबह आठ से सायं पांच बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
संबंधित अधिकारी चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 22 व 24 के लिए इस जिला के कुछ गांवों को शामिल किया गया है, जिनमेंं चुनाव करवाए जाने है। वार्ड-22 के लिए चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर नरवाना के एसडीएम दलजीत सिंह को एआरओ नियुक्त किया गया है। वार्ड नम्बर-22 के लिए नौ से 13 नम्बर तक पांच बूथ बनाए गए हैं तथा वार्ड नंबर 24 के लिए 11 बूथ स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद नरवाना में बनाए गए बूथ नंबर-9 में नरवाना शहर, गुरथली, हथो सैंथली, दनौदा खुर्द तथा बेलरखा गांव के सिख समुदाय के मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे। इसी प्रकार गढ़ी गांव के राजकीय मिडल स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर-10 में गढ़ी, रेवर, ढिंडोली, हंसडेहर, पदार्थ खेड़ा तथा धनौरी गांवों के सिख समुदाय के पात्र व्यक्ति वोट डालेंगे।
रसीदां गांव में बनाए गए बूथ-11 के लिए रसीदां, धमतान साहिब, ढाबी टेकसिंह, लोन, हरनामपुरा, कालवन तथा जुलहेड़ा गांव के पात्र मतदाता मतदान करेंगे। बूथ-12 के लिए गांव पिपलथा के राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है, जहां पिपलथा गंाव के एक से 700 नंबर के सिख मतदाता वोट डालेंगे। इसी प्रकार पिपलथा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में बूथ-13 के मतदाताओं के लिए मतदान करवाया जाएगा। पिपलथा गांव के 701 से लेकर 1012 नंबर तक के तथा दातासिंह वाला गांव के सिख समुदाय के मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा