Haryana

सोनीपत में निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी

17 Snp-1  सोनीपत: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार         की उपस्थिति में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में

-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की उपस्थिति

में हुआ रेंडमाईजेशन

सोनीपत, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर

निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव व खरखौदा नगर पालिका के आगामी चुनावों को ध्यान में रखते

हुए सोमवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार की उपस्थिति में

लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में मतदान के दिन बूथों पर तैनात पोलिंग पार्टियों

का रेंडमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ।

जिला

निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च को नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव

एवं खरखौदा नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि सोनीपत नगर

निगम के लिए 268 तथा खरखौदा नगर पालिका चुनाव के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,

जिन पर प्रत्येक पर एक पोलिंग पार्टी तैनात रहेगी। रेंडमाईजेशन प्रक्रिया के दौरान

40 प्रतिशत अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। इन सभी पोलिंग पार्टियों

के लिए 20 फरवरी को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल

में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण

जानकारी दी जाएगी।

जिला

निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव के लिए प्रत्येक

बूथ पर एक ईवीएम तथा खरखौदा नगर पालिका अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए

प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम मशीनों का सेट रहेगा। प्रत्येक सेट में एक ईवीएम मशीन, एक

बैलेट यूनिट तथा एक कंट्रोल यूनिट होगी, जिसमें मतदाता एक ईवीएम पर खरखौदा नगर पालिका

अध्यक्ष और दूसरी ईवीएम पर वार्ड पार्षद के लिए मतदान करेंगे। इस अवसर पर सीटीएम डॉ.

अनमोल, डीआईओ विशाल सैनी, एडीआईओ विजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top