
हमीरपुर, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर बनालट क्रिकेट ग्राउंड ललीन में शनिवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय महिला दिवस समारोह के आयोजन हेतु शुक्रवार को भाजपा कार्यालय हमीरपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना चौहान ने की।
जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि महिला दिवस के सफल आयोजन के लिए इस बैठक में रुपरेखा बनाई गई और सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की विभिन्न जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गई। उन्होंने कहा कि हमीरपुर शहरी मंडल की ग्राम पंचायत बड़ी फरनोल व ललीन के पास पड़ने वाले बनाल्ट क्रिकेट मैदान में इस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहरी मंडल हमीरपुर के करीब 130 महिला मंडलों को सदर विधायक आशीष शर्मा की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस जिला स्तरीय महिला दिवस समारोह में भाजपा से राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। जबकि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी और भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि इस समारोह में शिरकत करेंगे।
समारोह की अध्यक्षता विधायक सदर आशीष शर्मा करेंगे जबकि भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष और भाजपा जिला अध्यक्ष सहित जिला के सभी मंडलों से पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
