Bihar

दिल्ली में बिहार महोत्सव की तैयारी हुई पूरी,पहुंचने लगे कलाकार

बिहार महोत्सव का आमंत्रण पत्र

-बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे उदघाटन

पटना/पूर्वी चंपारण,01 दिसबंर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के शाह ऑटोरियम में अगामी 3 – 4 दिसम्बर को आयोजित होने वाले बिहार महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी।लोक रस रंग से सराबोर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से कलाकार दिल्ली पहुंचने लगे है।इसमे भाग लेने के लिए लगभग दो सौ लोक कलाकार दिल्ली पहुंच रहे हैं।

इसकी जानकारी देते बिहार महोत्सव के प्रणेता एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी मोतिहारी निवासी प्रसाद रत्नेश्वर ने बताया कि 3 दिसम्बर को बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा महोत्सव का उदघाटन करेंगे। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन होंगे। विशिष्ट अतिथि जमुई की विधायक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रेयसी सिंह उपस्थित होगी।

इसके अलावा लक्ष्मीनगर दिल्ली के विधायक अभय वर्मा, इज़ेडसीसी एवं एनसी ज़ेडसीसी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक आशीष कुमार गिरि, गाधी स्मृति एवं दर्शन समिति, संस्कृति मंत्रालय , भारत सरकार के निदेशक डॉ. ज्वाला प्रसाद, किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. भीम सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होगे।

रत्नेश्वर ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली में अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाले बिहारी तनवीर हसन, सुधाकर शरण, सुहेल खान , ई. राकेश कुमार,विकास झा, शशि प्रकाश झा , संजीव पंकज, संजीव सेठ, अमित अग्रवाल, ऋषि सिंह, मंगेश त्यागी, रौशन सिंह, चमन शर्मा, ब्रजेश कुमार सिंह, मुनिकान्त मिश्रा, वेद प्रकाश, राम मनोहर की भी गरिमामयी उपस्थिति होगी।आयोजन के दूसरे दिन समापन समारोह का उदघाटन केंद्रीय राज्यमंत्री कोयला एवं खान सतीश चन्द्र दुबे करेंगे। साथ ही आर के सिन्हा, पूर्व राज्यसभा सदस्य मुख्य अतिथि होंगे।

इस अवसर के विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार में एससी- एसटी कल्याण मंत्री जनक चमार , झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल,मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार , पूर्व डीजीपी आमोद कंठ,आईपीएस होंगे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top