
बीकानेर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के आगामी आठवें दीक्षांत समारोह के आयोजन काे विभिन्न तैयारियों एवं सुझावों के लिए कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया।
कुलपति आचार्य दीक्षित ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह आगामी 19 अप्रेल को आयोजित किया जायेगा। उन्हाेंने दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति हेतु कुल डिग्रियों की संख्या, स्वर्ण एवं रजत पदक, समारोह आयोजन का स्थान, विशिष्ट अतिथियों हेतु प्रस्तावित नाम आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में कुलपति आचार्य दीक्षित ने दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन कर समयानुसार आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया। बैठक में अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. राहुल सिंह पाल, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, ई.ओ. (से.नि.) राजुवास पी.एम. मितल, समन्वयक जन सम्पर्क प्रकोष्ठ डॉ. देवी सिंह, पूल ऑफिसर डॉ. नरेन्द्र सिंह, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. नीरज शर्मा प्रभारी पुस्तकालय डॉ. शेष आसोपा उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
