हल्द्वानी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सारथी फाउंडेशन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें 4 सितंबर के होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियाें पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव लिए गए।
संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त ने वार्षिक उत्सव के लिए स्वागत समिति, अतिथि आगमन स्वागत समिति, मंच व्यवस्था समिति, वाहन समिति, भोजन समिति, कार्यक्रम समिति, आवागमन समिति, मीडिया समिति का गठन कर पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में अध्यक्ष नवीन पंत, सचिव ज्ञानेंद्र जोशी, योगेश पांडे, जाकिर हुसैन, कमल जोशी, जयप्रकाश, दीक्षा पंत पांडे, पूजा पंत, हेमा जोशी, मीना साही, मंजू सनवाल, गीता बेलवाल, रंजना जोशी, बबिता टकवाल, तनुजा टकवाल, भावना पांडे, भावना जोशी, वर्षा टंडन, शीला भट्ट, मोनिका कोठरी, केतन जायसवाल, संतोष गौड़ आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता