सहरसा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
महर्षि मेँहीं योगाश्रम सह सद्गुरु रामानंद स्वामी तपोभूमि में संतमत सत्संग का 61वाँ जिला वार्षिक अधिवेशन का दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर पटेल मैदान में जोर-शोर से तैयारी चल रहा है।
मंगलवार को महिषी विधायक गुंजेश्वर साह,स्वामी अनुभवानंद, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी ज्ञानी बाबा के द्वारा पटेल मैदान में बन रहे आकर्षक पंडाल एवं श्रद्धालुओं के लिए की जा रही अन्य व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया।प्रचार प्रसार प्रभारी चन्दन वर्मा ने बताया कि जिला संतमंत समिती के अध्यक्ष हरिनारायण राम व संत शाही सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ धनोज कुमार के अध्यक्षता मे वार्षिक अधिवेशन सत्संग की तैयारियों व सारी व्यवस्था को लेकर विस्तृत रूप से चर्चाए हुई और इसे जल्द ही पूरा करने का सभी को निर्देश दिया गया। बैठक मे उपस्थित स्वामी देवव्रत बाबा,स्वामी अनुभवानंद बाबा,स्वामी महेशानंद बाबा,ज्ञानानंद स्वामी,स्वामी कृष्णदेव बाबा व काफी संख्या मे श्रद्धालूगण एवं संतमत सत्संग समिति के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
संतमत सत्संग का द्विदिवसीय जिला वार्षिक अधिवेशन का आयोजन पटेल मैदान मे आगामी 26-27 अक्टूबर को होना है। जिसमे लाखो की संख्या मे साधू संत व श्रद्धालुगण पधारेंगे।वार्षिक अधिवेशन मे पूज्य आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज, स्वामी रामलाल ब्रह्मचारी, स्वामी शंभू चैतन्य देव, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी धैर्यानंद, स्वामी शाही शाह, स्वामी हरि मोहन बाबा, स्वामी महेशानंद,स्वामी कृष्ण देव सहित अन्यान्य साधु संतों का प्रवचन सुनने व दूर-दूर से अन्य साधूसंत पधार रहे है। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में बिहार के विभिन्न जिलों सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी बहुत सारे भक्त भाग लेगें। उन्होंने कहा कि संतों की ठहरने के लिए के लिए कोसी बिहार होटल की व्यवस्था की गई है।वहीं नगर निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल की विशेष रूप से साफ सफाई की जा रही है।इस मौके पर चंदौर के पूर्व मुखिया अवधेश कुमार, विक्रम प्रसाद सिंह, जय चंद्र शाह, शंभू प्रसाद यादव, रंजीत भगत, जोगिंदर शाह, महेंद्र कुमार, अनमोल भगत, मन्नू कुमार, सुमन यादव सहित अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार